बाइक चोरी के चार आरोपित गिरफ्तार
साहेबगंज. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सोमवार को नया टोला मधुबनी निवासी अखिलेश कुमार, सितुआही के सोनू कुमार, धारोपाली के रतन कुमार व केसरिया के कल्लू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इसमें तीन आरोपित एक अप्रैल को बरुराज थाना क्षेत्र के खंतरी में बाराती बन कर गए […]
साहेबगंज. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सोमवार को नया टोला मधुबनी निवासी अखिलेश कुमार, सितुआही के सोनू कुमार, धारोपाली के रतन कुमार व केसरिया के कल्लू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इसमें तीन आरोपित एक अप्रैल को बरुराज थाना क्षेत्र के खंतरी में बाराती बन कर गए थे. तीनों ने महमदपुर बलमी निवासी अमोद सिंह की बाइक की चोरी कर ली व कल्लू मिस्त्री से बेंच दिया. केशव चौक के पास कल्लू मिस्त्री की दुकान है. उसकी दुकान से बाइक को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.