डॉ पूनम पराशर को मिली श्रद्धांजलि

फोटो ::मुजफ्फरपुर.भाजपा नेत्री व शिक्षाविद् प्रो पूनम पराशर की स्मृति में सोमवार को जूरन छपरा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें वक्ताओं ने डॉ पराशर के व्यक्तित्व व कृत्तित्व की चर्चा की. बीआरए बिहार विवि की सीसीडीसी सह भाजपा नेत्री डॉ तारण राय ने कहा, पूनम जी एक साहसिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 12:04 AM

फोटो ::मुजफ्फरपुर.भाजपा नेत्री व शिक्षाविद् प्रो पूनम पराशर की स्मृति में सोमवार को जूरन छपरा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें वक्ताओं ने डॉ पराशर के व्यक्तित्व व कृत्तित्व की चर्चा की. बीआरए बिहार विवि की सीसीडीसी सह भाजपा नेत्री डॉ तारण राय ने कहा, पूनम जी एक साहसिक व कर्मठ समाजसेवी थी. उनके निधन से भाजपा महिला मोरचा को अपूरणीय क्षति हुयी है. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा, डॉ पूनम पराशर का संघर्षपूर्ण जीवन महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है. रालोसपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुशवाहा ने कहा, डॉ पूनम न सिर्फ शिक्षाविद् थी, बल्कि उनके अंदर नेतृत्व की भी अद्भुत क्षमता थी. भाजपा कला, संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने अगले माह स्वर्गीय पूनम पराशर की स्मृति में एक सामाजिक संगठन के गठन की घोषणा की. श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ भगवान लाल सहनी, आचार्य डॉ शिव प्रताप नारायण सिंह, तेजनारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version