बस चालक का पुत्र बैरिया से लापता
– फोटो है. माधव. प्रयंत कुमार- सोमवार दोपहर को जूरन छपरा गैस का नंबर लगाने गया थामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बैकुंठपुरी निवासी सुरेश सिंह का पुत्र प्रयंत कुमार (15) सोमवार दोपहर से लापता है. वह दोपहर में जूरन छपरा स्थित एक इंडेन के एजेंसी में गैस का नंबर लगाने गया था, लेकिन वह […]
– फोटो है. माधव. प्रयंत कुमार- सोमवार दोपहर को जूरन छपरा गैस का नंबर लगाने गया थामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बैकुंठपुरी निवासी सुरेश सिंह का पुत्र प्रयंत कुमार (15) सोमवार दोपहर से लापता है. वह दोपहर में जूरन छपरा स्थित एक इंडेन के एजेंसी में गैस का नंबर लगाने गया था, लेकिन वह नहीं लौटा. इसके बाद उसके पिता सुरेश सिंह ने अहियापुर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुरेश सिंह मूल रूप से छपरा जिला के फुलवरियां गांव के रहने वाले हैं. वह बैरिया स्थित मां गायत्री बस सर्विसेज कंपनी में चालक है. सुरेश ने बताया कि उसका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता था. चार माह पहले उसका पढ़ाई छुट गयी थी.फिर वह गांव रहने चला गया. एक माह पहले से वह बैरिया स्थित शहरी आवास पर रहने लगा था. सोमवार को उसकी मां रंजू सिंह ने उसे पढ़ने के बाबत डांट फटकार भी लगाया था और गैस का नंबर लगाने जूरन छपरा भेजा था. खोज बीन के दौरान सुरेश को यह जानकारी मिली कि वह गैस एजेंसी भी नहीं पहुंचा था. अहियापुर थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.