सेवा नियमित करने के लिए आंदोलन करेगी एएनएम
मुजफ्फरपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) की बैठक मंगलवार को संघ भवन में जिला मंत्री गीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न जिले की एएनएम (आर) ने भाग लिया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में 40 हजार नियमित एएनएम का पद रिक्त है, जबकि केवल 11 हजार एएनएम आर […]
मुजफ्फरपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (सेवांजलि) की बैठक मंगलवार को संघ भवन में जिला मंत्री गीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न जिले की एएनएम (आर) ने भाग लिया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में 40 हजार नियमित एएनएम का पद रिक्त है, जबकि केवल 11 हजार एएनएम आर कार्यरत हैं. पूर्व निर्धारित नियमों को ताक पर रख कर सरकार इन एएनएम से बंधुआ मजदूर की तरह काम करवा रही है. इसके विरुद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला मंत्री शोभा कुमारी, अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, शंभुशरण ठाकुर, नीलू कुमारी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रंजना कुमारी, विभा कुमारी, रंजू कुमारी, सुधा कुमारी, सुनीता कुमारी, जिला महासंघ के उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया.