कैदियों ने किया जेल से कोर्ट जाने से इनकार

– कैदियों ने कहा, हाजत में मूलभूत सुविधा नहीं- जेल अधीक्षक के मान मनौव्वल के बाद कोर्ट गयेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों ने मंगलवार की सुबह कोर्ट जाने से इनकार कर दिया. जेल कैंपस में कोर्ट जाने के लिए गिनती होने के बाद कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह पेशी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:04 PM

– कैदियों ने कहा, हाजत में मूलभूत सुविधा नहीं- जेल अधीक्षक के मान मनौव्वल के बाद कोर्ट गयेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदियों ने मंगलवार की सुबह कोर्ट जाने से इनकार कर दिया. जेल कैंपस में कोर्ट जाने के लिए गिनती होने के बाद कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह पेशी के लिए कोर्ट नहीं जायेंगे. कैदियों की बात सुरक्षाकर्मी ने केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को दी. आनन फानन में केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने सेंट्रल जेल पहुंच कर कैदियों से बात की. कैदियों का कहना था कि कोर्ट हाजत की हालत खराब है. हाजत में जो मूलभूत सुविधा होनी चाहिए, वह नहीं है. इसके अलावा हाजत में क्षमता से अत्यधिक कैदियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस दिया जाता है. अधीक्षक ने कैदियों को कोर्ट जाने के लिए मनाया और फिर कैदी वैन से उन्हें रवाना किया. कैदियों के मान मनौव्वल में करीब एक घंटा का समय लग गया. इसके बाद कैदियों की गिनती कर कोर्ट के लिए भेजा गया. जेल अधीक्षक ने कहा कि यह बड़ी घटना नहीं है. कुछ कैदी हैं जो इस तरह की बात करते रहते हैं. सब कुछ सामान्य है. जेल सूत्रों की मानें तो सेंट्रल जेल में इन दिनों आधा दर्जन कैदी हैं जो हर वक्त बवाल करने की योजना बनाते हैं. इन सभी कैदियों को केंद्रीय जेल अधीक्षक ने अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. कोर्ट में पेशी के लिए जब इन कैदियों को भेजा जाता है तो अलग-अलग वैन में बैठा कर भेजा जाता है. इसके कारण इन कैदियों को आपस में मिलने का मौका नहीं मिलता है. उसी को लेकर इन कैदियों ने कोर्ट जाने के मामले को तूल दिया था.

Next Article

Exit mobile version