निगम में 60 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

फोटो : माधव नगर निगम शिक्षक नियोजन – माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में बहाली के लिए कम संख्या में पहुंचे आवेदक संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक बहाली के लिए काउंसिलिंग हुई. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक को मिलाकर विभिन्न विषयों में कुल 21 सीटों के लिए अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:04 PM

फोटो : माधव नगर निगम शिक्षक नियोजन – माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में बहाली के लिए कम संख्या में पहुंचे आवेदक संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक बहाली के लिए काउंसिलिंग हुई. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक को मिलाकर विभिन्न विषयों में कुल 21 सीटों के लिए अभ्यर्थियों ने अपने कागजात जमा किये. इस दौरान विभिन्न विषयों में कुल 60 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई. नियोजन इकाई की ओर से सभी के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद जो मेधा सूची में अव्वल होंगे, उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. नियोजन के दौरान निगम कार्यालय में नगर आयुक्त हिमांशु कुमार शर्मा, डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने सभी विषय के काउंटर का निरीक्षण किया. इस के दौरान निगम कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ न के बराबर थी. बड़ी संख्या में आवेदक काउंसिलिंग में नहीं पहुंचे. जानकारी के अनुसार उर्दू व संस्कृत विषय में तीन रिक्त पद थे. इसमें एक भी आवेदक नहीं थे. संगीत व कंप्यूटर साइंस विषय में बहाली का मामला लटका हुआ. काउंसिलिंग के दौरान नियोजन प्रभारी विनय कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे. निगम शिक्षक नियोजन का हाल माध्यमिक विषय कुल रिक्ति उपस्थित अभ्यर्थी हिंदी 01 08 विज्ञान 02 19 गणित 01 07शारीरिक शिक्षा 02 04 उच्चतर माध्यमिक विषय कुल रिक्ति उपस्थित अभ्यर्थी रसायन शास्त्र 0403 मनोविज्ञान 0204लेखाशास्त्र 02 14इंटरप्रेनरशिप 07 1

Next Article

Exit mobile version