एक दर्जन कैदी भेजे जायेंगे भागलपुर विशेष कारा

– जेल मुख्यालय के निर्देश पर बन रही है सूची- कुख्यात कैदियों पर नजर रख रहे हैं सुरक्षाकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से करीब एक दर्जन कैदी को भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जेल में कैदियों की सूची तैयारी की जा रही है. जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:04 PM

– जेल मुख्यालय के निर्देश पर बन रही है सूची- कुख्यात कैदियों पर नजर रख रहे हैं सुरक्षाकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से करीब एक दर्जन कैदी को भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जेल में कैदियों की सूची तैयारी की जा रही है. जेल मुख्यालय ने भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले कैदियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. मुख्यालय के निर्देश के बाद कैदियों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है. कैदियों की सूची बना कर मुख्यालय भेजा जायेगा. मुख्यालय की मुहर लगने के बाद इन कैदियों को भागलपुर जेल भेज दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में उन कुख्यात कैदियों पर नजर रखी जा रही है, जो कैदी जेल की विधि व्यवस्था खराब करने में लगे हैं. ये कैदी अन्य कैदियों से मिलकर जेल में हंगामा व कैदी वैन में मारपीट करने की योजना बनाते हैं. जेल सूत्रों की मानें तो भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने में पवन भगत गिरोह, मुकेश सिंह व जुगनू के समर्थक कैदी शामिल हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अंदर जो कैदी बदमाशी करेंगे, उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके अलावा कुख्यात कैदियों पर सुरक्षाकर्मी नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version