विशेष कक्षा को विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में फिलहाल शैक्षणिक सत्र एक से डेढ़ साल पीछे है. इसे पटरी पर लाने के लिए विवि प्रशासन जुलाई से सत्र 2014-15 की परीक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. पर हाल यह है कि पिछले साल हुई स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में फिलहाल शैक्षणिक सत्र एक से डेढ़ साल पीछे है. इसे पटरी पर लाने के लिए विवि प्रशासन जुलाई से सत्र 2014-15 की परीक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. पर हाल यह है कि पिछले साल हुई स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण अगली कक्षाओं में नामांकन अभी तक शुरू नहीं हो सका है. कुछ ऐसा ही हाल पीजी का भी है. ऐसे में विवि प्रशासन ने रिजल्ट निकले बिना ही अगली कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. मंगलवार को अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने इसके लिए विवि के सभी पीजी विभागाध्यक्षों, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखा है. इन सभी को कक्षा शुरू कर इसकी सूचना कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है. विशेष कक्षा छुट्टियों में भी चलेगी. इसके लिए शिक्षकों को बाद में ऐच्छिक छुट्टी का लाभ दिया जायेगा. गत 15 अप्रैल को कुलपति की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड पहले ही इस पर सहमति जता चुकी है.