सात व आठ धरना देंगे पंचायत सचिव
मुजफ्फरपुर. पूर्व से अपनी लंबित मांगों को लेकर सात व आठ मई को सभी पंचायत सचिव समाहरणालय में डीएम के समक्ष धरना देंगे. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को संघ भवन में बिहार राज्य पंचयात सचिव (पं.से.) संघ की बैठक अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने धरना को सफल बनाने […]
मुजफ्फरपुर. पूर्व से अपनी लंबित मांगों को लेकर सात व आठ मई को सभी पंचायत सचिव समाहरणालय में डीएम के समक्ष धरना देंगे. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को संघ भवन में बिहार राज्य पंचयात सचिव (पं.से.) संघ की बैठक अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने धरना को सफल बनाने का आश्वासन दिया. धरना में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने समर्थन देने की बात कही. बैठक में जिला मंत्री दिगंबर शर्मा, शिव कुमार, नंद किशोर प्रसाद, अमन कुमार झा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि की कुमारी शोभा, प्रदीप कुमार पांडे, शंभू प्रसाद सिंह, शंभु शरण ठाकुर आदि शामिल थे. दूसरी खबर सीपीआइ एमएल ने बच्ची दुष्कर्म की भर्त्सना कीमुजफ्फरपुर. सीपीआइ (एमएल) नयू डेमोक्रेसी के सचिव रूदल कुमार ने मुशहरी में सात वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की तीव्र भर्त्सना की. कहा कि एक सप्ताह बीतने के बावजूद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे में पार्टी अभियुक्त के शीघ्र गिरफ्तारी व पीडि़ता को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करती है.