विज्ञापन :: फोटो :: पीएनबी नौ मई तक शिविर लगाकर करेगा बीमा
विज्ञापन की खबर, बिजनेस पेज के ध्यानार्थ, फोटो सिटी में पंजाब नैशनल बैंक नाम से, कैप्शन : बैठक को संबोधित करते मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा ———————- नौ मई तक सभी शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्र में लगेगा कैंप- अधिक से अधिक ग्राहकों को योजना का मिलेगा लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने मंडल […]
विज्ञापन की खबर, बिजनेस पेज के ध्यानार्थ, फोटो सिटी में पंजाब नैशनल बैंक नाम से, कैप्शन : बैठक को संबोधित करते मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा ———————- नौ मई तक सभी शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्र में लगेगा कैंप- अधिक से अधिक ग्राहकों को योजना का मिलेगा लाभ संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने मंडल के अंदर आने वाले नौ जिलों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना को लेकर मंगलवार को मंडल कार्यालय में सभी शाखा प्रबंधक व सीएसपी संचालकों के साथ बैठक हुई. जिसमें मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा ने कहा कि सभी शाखाओं व सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) में इसको लेकर नौ मई तक प्रतिदिन कैंप लगाकर आवेदन ले. श्री वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष के खाताधारियों का दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा, जिसका वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रुपये होगा. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत् 18 से 50 वर्ष तक उम्र के खाताधारियों का जीवन बीमा 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर होगा. इसके बीमा की राशि दो लाख रुपये होगी. इन योजनाओं की औपचारिक शुरुआत नौ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे है. ऐसे में बैंक प्रबंधन से इसकी पूर्व से तैयारी शुरू कर दी है. ताकि पीएनबी के सभी खाताधारियों को योजना का पूर्ण लाभ मिल सके, साथ ही सभी खाताधारियों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया. बैठक में मुख्य प्रबंधक एके मिश्रा, एसएम जयंत, मैनेजर अतुल कुमार सिन्हा, डीसीओ उत्तम कुमार सहित नौ जिलों के 86 शाखाओं के बीएम व 200 से अधिक सीएसपी के संचालक मौजूद थे.