दुष्कर्म मामले में डीआइजी से मिले भाजपाई

– मामला सीतामढ़ी के सीएस पर दुष्कर्म के आरोप का- डीआइजी से पीडि़ता को न्याय दिलाने की गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के सोनवर्षा थानांतर्गत मुबारकपुर निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा मानवाधिकार मंच एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेताओं ने मंगलवार को डीआइजी से मिलकर पीडि़ता को न्याय दिलाने की गुहार लगायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:04 AM

– मामला सीतामढ़ी के सीएस पर दुष्कर्म के आरोप का- डीआइजी से पीडि़ता को न्याय दिलाने की गुहार संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के सोनवर्षा थानांतर्गत मुबारकपुर निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा मानवाधिकार मंच एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेताओं ने मंगलवार को डीआइजी से मिलकर पीडि़ता को न्याय दिलाने की गुहार लगायी. भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने डीआइजी को दिये ज्ञापन में कहा है कि वे लोग मामले की जानकारी मिलने पर पीडि़ता से मिलने उसके घर गये. वहां पीडि़ता ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जब वह टाउन थाना में गयी तो पुलिस ने उसे ठुकरा दिया. तब वह बीते एक मई को न्यायालय में मामला दर्ज कराया. नालिसीवाद (सी वन/2635/2015) के तहत सीएस पर आइपीसी की धारा 376 व 511 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट ने उसे ऑर्डर पर रख लिया है. इस मामले में पीडि़ता को बराबर सीएस पक्ष के लोगों द्वारा केस उठाने के लिए न सिर्फ प्रताडि़त किया जा रहा है, बल्कि धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सीएस उसे नौकरी देने का झांसा दिये थे. वह गरीब लड़की है. प्रताड़ना एवं धमकी से डर रही है. उसे सुरक्षा की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version