15 दिनों में ऑन लाइन इंट्री नहीं की तो रुकेगा अनुदान

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज डीसीएफ-टू फॉर्म भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब विवि प्रशासन दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्राचार्यो को प्रेरित करेगा. ऐसा राज्य सरकार के निर्देश पर हो रहा है. कार्यशाला 21 व 22 मई को विवि सीनेट हॉल में आयोजित होगी. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:44 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज डीसीएफ-टू फॉर्म भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब विवि प्रशासन दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्राचार्यो को प्रेरित करेगा. ऐसा राज्य सरकार के निर्देश पर हो रहा है. कार्यशाला 21 व 22 मई को विवि सीनेट हॉल में आयोजित होगी.

पहले दिन विवि के सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं दूसरे दिन सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी शामिल होंगे.
इस संबंध में मंगलवार को विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने सभी प्राचार्यो को पत्र लिखा है. इसमें पंद्रह दिनों के भीतर ऑनलाइन डाटा इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि ऐसा नहीं करने पर राज्य सरकार कॉलेजों को मिलने वाली अनुदान की राशि रोक सकती है.
इस संबंध में सरकार की ओर से गत छह अप्रैल को विवि को पत्र भेजा था. कार्यशाला में राज्य सव्रे इकाई के अधिकारी भी शामिल होंगे.
गौरतलब है डीसीएफ-टू फॉर्म मुख्य रूप से कॉलेज में छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या व उपलब्ध सुविधाओं के संबंधित आंकड़ा प्राप्त करने के लिए भरवाया जाता है. यह अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सव्रे का हिस्सा है. फिलहाल कॉलेजों को 2013-14 व 2014-15 की रिपोर्ट देनी है.

Next Article

Exit mobile version