डीएम से टेंडर की राशि वापस करने की मांग
मुजफ्फरपुर. साहेबगंज के नावानगर मिल्की निवासी मो नवी हसन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साहेबगंज में वाहन प्रवेश शुल्क के बंदोबस्ती में कार्यपालक पदाधिकारी साहेबगंज के पास जमा टेंडर की राशि सूद समेत वापस दिलाने की मांग की है. इस ज्ञापन में नवी हसन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में जारी आदेश की कॉपी […]
मुजफ्फरपुर. साहेबगंज के नावानगर मिल्की निवासी मो नवी हसन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साहेबगंज में वाहन प्रवेश शुल्क के बंदोबस्ती में कार्यपालक पदाधिकारी साहेबगंज के पास जमा टेंडर की राशि सूद समेत वापस दिलाने की मांग की है. इस ज्ञापन में नवी हसन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में जारी आदेश की कॉपी भी दी है. हसन ने बताया है कि उसने वाहन प्रवेश शुल्क के लिए निलामी में भाग लिया और 11 लाख 12 हजार 111 रुपये बंदोबस्ती ली. इसी बीच टोल टैक्स वसूली में सीएडसी कंपनी व सुधा डेयरी के व्यवसायिक वाहनों से शुल्क वसूलने से कार्यपालक पदाधिकारी साहेबगंज द्वारा रोक लगा दी गई. जबकि बंदोबस्ती में सभी व्यवसायिक वाहनों से शुल्क वसूलने का जिक्र था. इसको लेकर काफी नुकसान होने लगा, तो इसी बात को लेकर जन शिकायत कोषांग में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ तब जाकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें हाइकोर्ट ने जिलाधिकारी को इस मामले में निर्णय लेने लिए अधिकृत किया है.