मुशहरी दुष्कर्म कांड में आरोपित की होगी पहचान परेड
संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सात साल की बच्ची से दुष्कर्म कांड में पहचान परेड कराया जायेगा.बुधवार को जेल में बंद अरविंद कुमार की ओर से उनके अधिवक्ता उदय कुमार उर्फ विकल ने पास्को कोर्ट में पहचान परेड कराने का आवेदन देते हुए जमानत याचिका भी दायर की. आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने टीआइ परेड कराने का […]
संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सात साल की बच्ची से दुष्कर्म कांड में पहचान परेड कराया जायेगा.बुधवार को जेल में बंद अरविंद कुमार की ओर से उनके अधिवक्ता उदय कुमार उर्फ विकल ने पास्को कोर्ट में पहचान परेड कराने का आवेदन देते हुए जमानत याचिका भी दायर की. आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने टीआइ परेड कराने का आदेश देते हुए आइओ से केस डायरी की मांग की है. यहां बता देें कि चार अप्रैल को मुशहरी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें अरविंद कुमार, अशोक गुप्ता, लखन महतो व सुरेश राम शामिल थे.