एकजुट हो तेली समाज
मुजफ्फरपुर. तेली समाज आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा है. यह समाज काफी दोहन-शोषण का शिकार हुआ है. लूट, अपहरण, हत्या, डकैती का दंश ङोला है. इस समाज को एकजुट होकर अपने ऊपर हो रहे जोर जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना होगा. उक्त बातें जिला युवा तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष संजय […]
मुजफ्फरपुर. तेली समाज आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा है. यह समाज काफी दोहन-शोषण का शिकार हुआ है. लूट, अपहरण, हत्या, डकैती का दंश ङोला है. इस समाज को एकजुट होकर अपने ऊपर हो रहे जोर जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना होगा. उक्त बातें जिला युवा तैलिक साहु सभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने होटल मीनाक्षी इंटरनेशनल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
श्री कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग में तेली जाति को शामिल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि तेली समाज मुख्य धारा से जुड़ कर अपना विकास कर सकेगा. उन्होंने कहा कि आठ मई को महेश भगत बनवारी लाल महाविद्यालय में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व दीपलाल साह की 5वीं पुण्यतिथि मनायी जायेगी.
प्रेसवार्ता में रवि कुमार, डॉ अरुण कुमार, अरविंद महाजन, सत्यनारायण साह, आशीष राज, रोशन कुमार, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, प्रियरंजन किशन, सुरेश प्रसाद, सत्यवीर कुमार आदि शामिल थे.