तेज रफ्तार ने छात्र की जान ली
मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार ने बुधवार को 17 साल के छात्र की जान ले ली. इमामगंज मोहल्ले का रहने वाला मो तमन्ना मालीघाट के पास बिजली के पोल से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच […]
मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार ने बुधवार को 17 साल के छात्र की जान ले ली. इमामगंज मोहल्ले का रहने वाला मो तमन्ना मालीघाट के पास बिजली के पोल से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार, इमामगंज में मो अशरफ मुजफ्फरपुरी रहते है.
उनका बेटा मो तमन्ना जिला स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार की दोपहर मालीघाट स्थित सेकेर्ट हर्ट स्कूल के पास वह तेज गति से बाइक चलाने पर अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराया. पोल से टक्कर होते ही उसका पैर टूट गया, उसका सिर भी फट गया. मौके पर अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गयी. वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी. परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे भी पहुंच गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
नशा गिरोह के शिकार हुए पिता-पुत्र : शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुम्रार गांव निवासी मो वजुल व उसके पुत्र मो चांद को बेहोशी की हालत में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि मो चांद मंगलवार की रात बारह बजे मुजफ्फरपुर पहुंचा था. उसे लेने के लिए उसके पिता जंकशन पर मौजूद थे. जंकशन से दोनों गांव के लिए चले, उसके बाद कुछ पता नहीं. दोनों को बुधवार की सुबह गंगा सागर पुल के समीप बेहोश पाया गया. उनके पास से हजारों की संपत्ति लूट ली गयी. मीनापुर पुलिस ने दोनों को मेडिकल में भरती कराया गया है. होश आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.