भवानी नर्सिग होम में हंगामा, तोड़फोड़, फायरिंग

मुजफ्फरपुर: डायलासिस के लिए भरती मरीज जय किशोर तिवारी की मौत पर बुधवार की रात भवानी शंकर नर्सिग होम में जम कर हंगामा हुआ. डॉक्टर दुर्गा शंकर व उनके कर्मचारियों के र्दुव्‍यवहार पर मरीज के परिजन भड़क गये. उन लोगों ने नर्सिग होम में तोड़ फोड़ कर कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:54 AM
मुजफ्फरपुर: डायलासिस के लिए भरती मरीज जय किशोर तिवारी की मौत पर बुधवार की रात भवानी शंकर नर्सिग होम में जम कर हंगामा हुआ. डॉक्टर दुर्गा शंकर व उनके कर्मचारियों के र्दुव्‍यवहार पर मरीज के परिजन भड़क गये. उन लोगों ने नर्सिग होम में तोड़ फोड़ कर कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर व स्टाफ दुबक गये.

नर्सिग होम के छत से आक्रोशित लोगों पर छह राउंड गोलियां हवा में फायर की गयी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों पर लाठी चार्ज उन्हें खदेड़ दिया गया. एहतिहात के तौर पर देर रात तक पुलिस मौके पर तैनात थी, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बोचहां के आदिगोपालपुर निवासी जय किशोर तिवारी को बुधवार को भवानी नर्सिग होम में भरती कराया गया था. मृतक के भतीजा गुड्ड तिवारी ने कहा कि वह अपने चाचा को लेकर डायलिसिस के लिए सुबह 10 बजे आया था. उसके चाचा ठीक थे. लेकिन डायलिसिस होने के बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी.वे नर्सिग होम के संचालक डॉक्टर दुर्गा शंकर से से पूछने गये तो उनके इशारे पर मुङो व चाचा विवेक कुमार को नर्सिग होम में बंद कर बुरी तरह पीटा गया. डॉक्टर की इस करतूत की जानकारी गांव में फोन कर परिजनों को दिये. जब कुछ परिजन पहुंच कर डॉक्टर से जानकारी मांगी तो डॉ दुर्गा शंकर ने हमलोगों को पिस्तौल दिखा कर नर्सिग होम से बाहर कर दिया. परिजनों को बाहर कर डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ ताला लगा कर अंदर बंद गये.

Next Article

Exit mobile version