शिक्षकों के एसीपी को कमेटी की हरी झंडी
मुजफ्फरपुर. शिक्षकों के एसीपी के मामले में कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. डीइओ ने बताया कि शिक्षकों के एसीपी की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. जांच के क्रम में कुछ […]
मुजफ्फरपुर. शिक्षकों के एसीपी के मामले में कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक हुई. डीइओ ने बताया कि शिक्षकों के एसीपी की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. जांच के क्रम में कुछ शिक्षकों के कागजात में त्रुटियां पायी गयी है. एक सप्ताह के भीतर एसीपी से लाभान्वित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी जायेगी. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है. शर्तों को पूरा करने वाले शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है. बैठक में डीइओ, डीपीओ स्थापना व कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीउर्र रहमान सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.