-सकरा के बघनगरी का है मो अनवर-रामदयालुनगर ओवरब्रिज पर पकड़ाया-मारपीट के बाद पुलिस को सौंपाफोटो दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार महिला के अटैची से गुरुवार को आभूषण चोरी कर भाग रहे चोर मो अनवर को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना के रामदयालुनगर ओवरब्रिज का है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में लाया गया है. सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, मनियारी की रहने वाले मंटून साह की पत्नी गुरुवार को ऑटो से अपने मायके जा रही थी. उनका सामान ऑटो की छत पर रखा था. ऑटो में पूर्व से मो अनवर बैठा था. रामदयालु ओवरब्रिज पर ऑटो पहुंचते ही वह अटैची का लॉक तोड़ कर आभूषण निकाल लिया. वह ऑटो से कूद कर भागने लगा. उसे भागते हुए ऑटो सवार यात्रियों ने शोर मचा दिया. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर जम कर पीटा. वह सकरा थाना के बघनगरी गांव का रहने वाला है. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचे. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट से जख्मी मो अनवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एसएसपी ने की डीएसपी के साथ बैठक लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को लेकर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सभी डीएसपी व सिटी एसपी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही सीएम के जनता दरबार के आवेदन, साम्प्रदायिक मामले में दर्ज प्राथमिकी का निष्पादन करने को कहा. हर केस के प्रगति रिपोर्ट की सूची बनाने के साथ कई निर्देश भी दिये.
महिला का आभूषण लेकर भाग रहे चोर की पिटाई
-सकरा के बघनगरी का है मो अनवर-रामदयालुनगर ओवरब्रिज पर पकड़ाया-मारपीट के बाद पुलिस को सौंपाफोटो दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार महिला के अटैची से गुरुवार को आभूषण चोरी कर भाग रहे चोर मो अनवर को लोगों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. मामला सदर थाना के रामदयालुनगर ओवरब्रिज का है. इलाज के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है