मई के दूसरे सप्ताह से खाद्यान्न के लिए कूपन का होगा वितरण
– राशन व केरोसिन के लिए अलग-अलग जारी होगा कूपनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजुलाई माह से खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण कूपन के माध्यम से होना है. इसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. मई के दूसरे सप्ताह से जून के अंत तक इसका वितरण होना है. इस संबंध में विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी […]
– राशन व केरोसिन के लिए अलग-अलग जारी होगा कूपनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजुलाई माह से खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण कूपन के माध्यम से होना है. इसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. मई के दूसरे सप्ताह से जून के अंत तक इसका वितरण होना है. इस संबंध में विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी दिशा निर्देश दिया है. जिसमें कहा है कि राशन व केरोसिन के कूपन के लिए सरकार ने मनीपाल टेक्नॉलोजीज लि. मनीपाल को अधिकृत किया है. अगर कूपन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो सीधे कंपनी से संपर्क करें और इसकी सूचना विभाग को दी जाये. कूपन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला स्तर पर पूरी तैयारी कर ली जाये. लाभुकों के लिए अलग कूपनअंत्योदय, बीपीएल, एपीएल के तहत लाभुकों के लिए राशन व केरोसिन के लिए अलग कूपन निर्गत हो. अंत्योदय परिवार को चावल व गेहूं के लिए प्रति माह दो राशन कूपन मिलेगा. वहीं अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल परिवारों को केरोसिन के लिए प्रति परिवार एक कूपन प्रतिमाह मिलेगा. इस संबंध डीएसओ ने बताया कि जिले के सभी लाभुकों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दी गई है. जैसे ही कूपन आयेगा उसके वितरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.