नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मूलभूत सुविधा का अभाव

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने नारायणपुर अनंत माल गोदाम के लिये 24 घंटा कार्य करने का निर्देश निर्गत किया गया है. जबकि बिहार अभी भी पिछड़े राज्य की श्रेणी में आता है. रेलवे की दृष्टिकोण से भी बिहार राज्य में अवस्थित रेलवे के सभी माल गोदाम अति पिछड़े की श्रेणी में शुमार होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 11:04 PM

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे ने नारायणपुर अनंत माल गोदाम के लिये 24 घंटा कार्य करने का निर्देश निर्गत किया गया है. जबकि बिहार अभी भी पिछड़े राज्य की श्रेणी में आता है. रेलवे की दृष्टिकोण से भी बिहार राज्य में अवस्थित रेलवे के सभी माल गोदाम अति पिछड़े की श्रेणी में शुमार होता है. भले ही रेलवे को नारायणपुर अनंत से कितनी भी आमदनी होती हो, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. उक्त बातें मिठनपुरा स्थित एक रेस्तरां में नारायणपुर अनंत मालगोदाम व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक के पदस्थापित होने के बाद यह निर्देश निर्गत हुआ है. जबकि आज भी मालगोदाम जाने के लिए सड़क है और न बिजली पानी की सुविधा है. व्यापारियों के लिये सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं है. सुबह नौ बजे से पहले मजदूर कार्य करने को तैयार नहीं होते है. वहीं शाम सात बजे के बाद कार्य करने से मनाही कर देते है. इसके बावजूद रेलवे से यह निर्देश निर्गत कर दिया गया है. प्रेसवार्ता में संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version