मुशहरी में इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत
मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मुशहरी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने पीएचसी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 236 पर मिशन की शुरुआत की. इसके तहत टीका करण से वंचित बच्चों को बीसीजी, ओपीबी, डीपीटी, हेपटाइटिस बी, पैंटावेलेंट, मिजिल्स सहित अन्य टीके दिये जायेंगे. कार्यक्रम […]
मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मुशहरी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने पीएचसी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 236 पर मिशन की शुरुआत की. इसके तहत टीका करण से वंचित बच्चों को बीसीजी, ओपीबी, डीपीटी, हेपटाइटिस बी, पैंटावेलेंट, मिजिल्स सहित अन्य टीके दिये जायेंगे. कार्यक्रम में मुशहरी प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीआइओ डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ आनंद कुमार, अरविंद कुमार, रोशन राज सहित आशा मौजूद थीं.