फोटो :: नौ मई तक एक लाख ग्राहकों का बीमा करेगा बीओआइ

विज्ञापन, फोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनौ मई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की शुरुआत होनी है. इससे पूर्व एक लाख ग्राहकों को इस बीमा योजना का लाभ उपलब्ध करा देना है. उक्त बातें बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) के नये आंचलिक प्रबंधक ईश्वर चंद मिश्रा ने कही. श्री मिश्रा गुरुवार को पंकज मार्केट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 11:04 PM

विज्ञापन, फोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनौ मई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की शुरुआत होनी है. इससे पूर्व एक लाख ग्राहकों को इस बीमा योजना का लाभ उपलब्ध करा देना है. उक्त बातें बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) के नये आंचलिक प्रबंधक ईश्वर चंद मिश्रा ने कही. श्री मिश्रा गुरुवार को पंकज मार्केट स्थित अंचल कार्यालय में अंचल के 12 जिलों से आये 135 शाखा प्रबंधकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधकों को नये वित्तीय वर्ष के लक्ष्य से अवगत कराया. साथ ही ग्राहकों को बैंक के सभी नवीनतम योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिय. मौके पर जीएम रमेश ठाकुर व अंचल के कार्यालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. पुराने जेडएम का फेयरवेल नये का वेलकमपुराने जेडएम सह जीएम रमेश ठाकुर का फेयरवेल व नये जेडएम ईश्वर चंद मिश्रा का वेलकम बैंक के पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान जीएम श्री ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान बैंक अधिकारियों से मिले सहयोग की सराहना की. साथ ही नये जेडएम को पूरा सहयोग देने की बात कही. मौके पर फेडरेशन ऑफ बीओआइ अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ अच्यूतानंद, अशोक ठाकुर, सीएमके राय, अंचल अधिकारियों में अशोक दास, राजेश झा, एसके झा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version