झपहा में बैंककर्मी की बाइक लूटी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा एनएच 77 पर गुरुवार की अहले सुबह दो सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बैंककर्मी नीरज कुमार की ग्लैमर बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीतामढ़ी की ओर भाग गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा एनएच 77 पर गुरुवार की अहले सुबह दो सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बैंककर्मी नीरज कुमार की ग्लैमर बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीतामढ़ी की ओर भाग गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि बैंककर्मी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी नीरज कुमार रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. वह फिलहाल सीतामढ़ी के केनरा बैंक की शाखा में पदस्थापित है. एक निजी काम से गुरुवार की सुबह बाइक से पटना जा रहे थे कि झपहा में पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और पिस्तौल की नोक पर बाइक थाम लिया. उसके बाद भाग चले.

Next Article

Exit mobile version