बैंक रोड की दुकानों के आवंटन की संचिका गायब

मुजफ्फरपुर: बैंक रोड की दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी के खिलाफ पार्षदों की गोलबंदी से निगम में खलबली है. सूत्र बताते हैं कि दुकानों के आवंटन से संबंधित संचिका नगर निगम से गायब हो गया है. इसके बाद स्टॉल शाखा के साथ-साथ दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों में हड़कंप है. नगर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:15 AM

मुजफ्फरपुर: बैंक रोड की दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी के खिलाफ पार्षदों की गोलबंदी से निगम में खलबली है. सूत्र बताते हैं कि दुकानों के आवंटन से संबंधित संचिका नगर निगम से गायब हो गया है. इसके बाद स्टॉल शाखा के साथ-साथ दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों में हड़कंप है.

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने गुरुवार को स्टॉल शाखा प्रभारी समेत इससे संबंधित सभी कर्मचारियों को बुला आरटीआइ से मांगी गयी जानकारी को तुरंत उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही दुकानों के आवंटन से संबंधित सारे संचिका को तलब किया है, लेकिन संचिका निगम में नहीं मिली. बताया जाता है कि नगर आयुक्त यदि मामले की जांच गहराई से कराते है, तो दुकानों के आवंटन में होने वाले बड़ा खेल का खुलासा होगा. इसमें पूर्व के अधिकारी समेत कई बड़े कर्मियों की गरदन फंसना तय है. नगर आयुक्त ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच गहराई से करेंगे.

तीन दुकानों के आवंटन का फंसा है पेच

बैंक रोड के दुकान संख्या 30, 31, 32 व 38, 39, 40 के ऊपरी तल पर जो दुकान है. उसका आवंटन अवैध रू प से किया गया है. यह कहना बैंक रोड दुकानदार संघ व पार्षदों का कहना है. इसकी जानकारी बार-बार सूचना अधिकार अधिनियम से मांगी जा रही है, लेकिन निगम इसे नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version