वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार के हिस्से से खराब मौसम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर बिहार के जिलों में फिर आंधी के साथ बारिश की संभावना बन रही है. बारिश 11 से 13 मई के बीच होगी. आंधी से सब्जी समेत कई मचान पर होने वाली फसलों के नुकसान का खतरा है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते है. तेज हवा के साथ 11 से 13 मई के बीच में वर्षा हो सकती है. औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना बन रही है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 50 से 60 प्रतिशत व दोपहर में 20 से 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान के 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 35़ 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27़ 0 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
फिर उत्तर बिहार में आंधी बारिश की संभावना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार के हिस्से से खराब मौसम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर बिहार के जिलों में फिर आंधी के साथ बारिश की संभावना बन रही है. बारिश 11 से 13 मई के बीच होगी. आंधी से सब्जी समेत कई मचान पर होने वाली फसलों के नुकसान का खतरा है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है