मात्र 127 पंचायत का जमा हुआ अंतिम मेधा सूची

मुजफ्फरपुर . जिले में शिक्षक नियोजन का कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. सबसे खराब स्थित पंचायत नियोजन इकाई की है. काफी मशक्त के बाद जिला नियोजन कोषांग में 127 पंचायतों का अंतिम मेधा सूची जमा हो सका. जबकि विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में 328 पंचायत में शिक्षक नियोजन होना है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

मुजफ्फरपुर . जिले में शिक्षक नियोजन का कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. सबसे खराब स्थित पंचायत नियोजन इकाई की है. काफी मशक्त के बाद जिला नियोजन कोषांग में 127 पंचायतों का अंतिम मेधा सूची जमा हो सका. जबकि विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में 328 पंचायत में शिक्षक नियोजन होना है. वहीं प्रखंड नियोजन में अभी भी एक मात्र पारु प्रखंड का अंतिम मेधा सूची नहीं जमा किया गया है. जिसके कारण अनुमोदन का कार्य फंसा हुआ है. बता दें कि सरकार की ओर से नियोजन कार्य पूरा करने का निर्धारित समय समाप्त हो चुका है. ऐसी स्थिति में डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को पत्र लिखा है. जिसमें डीपीओ स्थापना ने डीइओ को बताया है कि वे अपने स्तर से उक्त मामले में आगे की कार्रवाई करें. मामले में जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त से आग्रह किया गया है कि वे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिव को अपने स्तर से अंतिम मेधा सूची उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दे.

Next Article

Exit mobile version