विश्व रेड क्रास दिवस पर सेवा का संकल्प
फोटो दीपक 2 रेड क्रास भवन में सिविल सर्जन ने फहराया रेड क्रास ध्वजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विश्व रेड क्रास दिवस पर शुक्रवार को रेड क्रास भवन में समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने रेड क्रास का ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने रेड क्रास की सेवा का […]
फोटो दीपक 2 रेड क्रास भवन में सिविल सर्जन ने फहराया रेड क्रास ध्वजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विश्व रेड क्रास दिवस पर शुक्रवार को रेड क्रास भवन में समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने रेड क्रास का ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने रेड क्रास की सेवा का वर्णन किया. रेड क्रास के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि रेड क्रास मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहा है. जब भी कभी विपदा की स्थिति आयी है. रेड क्रास से हर तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है. नेपाल में भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि हम सभी मानव सेवा के लि संकल्पित हैं. इस मौके पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार शुक्ला, डॉ राधेश्याम पांडेय, डॉ गोविंद, सामाजिक कार्यकर्ता हरिराम मिश्रा, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, स्वतंत्रता सेनानी शुभ नारायण शर्मा सहित रेड क्रास के सभी कर्मचारी मौजूद थे.