200 बच्चों का जन्म प्रमाण के लिए हुआ निबंधन
फोटो दीपक 24अदिथि की ओर से सिकंदपुर स्थित सामुदायिक भवन में लगाया गया शिविरमुजफ्फरपुर : अदिथि की ओर से शुक्रवार को सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक भवन में जन्म प्रमाण पत्र शिविर लगाया गया. इस मौके पर 200 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए निबंधन किया गया. इस मौके पर जिला सांख्यिकीय पदाधिकारी रश्मि कुमारी मुख्य […]
फोटो दीपक 24अदिथि की ओर से सिकंदपुर स्थित सामुदायिक भवन में लगाया गया शिविरमुजफ्फरपुर : अदिथि की ओर से शुक्रवार को सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक भवन में जन्म प्रमाण पत्र शिविर लगाया गया. इस मौके पर 200 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए निबंधन किया गया. इस मौके पर जिला सांख्यिकीय पदाधिकारी रश्मि कुमारी मुख्य तौर पर मौजूद थी. कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम मैनेजर नीरज पराशर, कॉर्डिनेटर नीरज चौधरी, चाइल्ड प्रोटेक्शन की कार्यक्रम समन्वयक रू ना श्री, किरण पटेल, उषा, रानी व जाहिदा की मुख्य भूमिका रही.