शहर में बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम : प्रो नंदन

मुजफ्फरपुर. विधान पार्षद एवं जदयू नेता प्रो रणवीर नंदन ने कहा है कि शहर में एक बढि़या ऑडिटोरियम नहीं है. इससे कलाकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए यहां एक बढि़या ऑडिटोरियम खोलने के लिए जल्द ही सरकार को प्रस्ताव देंगे. प्रो नंदन शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:04 PM

मुजफ्फरपुर. विधान पार्षद एवं जदयू नेता प्रो रणवीर नंदन ने कहा है कि शहर में एक बढि़या ऑडिटोरियम नहीं है. इससे कलाकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए यहां एक बढि़या ऑडिटोरियम खोलने के लिए जल्द ही सरकार को प्रस्ताव देंगे. प्रो नंदन शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. उन्होंने बताया कि सरकार कला को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण करवा रही है. प्रदेश के कई जिले में निर्माण कार्य चल रहा है. ठीक उसी तर्ज पर यहां भी एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम होगा जिसमें कलाकारों को प्रस्तुतियां देने में कोई कठिनाई नहीं हो. दर्शक दीर्घा भी शकुन देने वाला हो. उन्होंने यह कहा कि वे शनिवार को मोतिहारी जा रहे हैं. वहां से लौटने के बाद प्राथमिकता में रखते हुए इस प्रस्ताव को सरकार के पास रखेंगे. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version