– औराई में सबसे अधिक पचास स्कूल को नुकसान – शिक्षा परियोजना ने डीएम को दी रिपोर्टउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिछले माह 25 मई को आये भूकंप से जिले के 188 सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हुए है. इसमें सबसे अधिक औराई में 50 स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा अधिक नुकसान वाले प्रखंडों में कुढ़नी में 16, पारु में 20 साहेबगंज में 12, मोतीपुर में 11, व सकरा के 11 स्कूलों के भवन में दरारें आयी है. बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंताओं ने क्षतिग्रस्त स्कूलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी अनुपम कुमार को सौंप दी है. सभी स्कूलों के मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. दो दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार आये भूकंप के झटके स्कूलों के दीवार में दरार व छत में क्रैक आया है. गौर करने वाली बात यह है कि अधिकांश स्कूलों के दीवालों में उपर से नीचे के तरफ फटा है. वैसे स्कूल जिसमें करकट या खपरैल छत लगा हुआ था, वह पूर्ण रुप से टूट गया है.प्रखंडवार क्षतिग्रस्त स्कूल संख्या औराई 50 पारु 20 कुढ़नी 16 गायघाट 6 मुशहरी 4मड़वन 7बोचहां 10साहेबगंज 12मोतीपुर 11बंदरा 7 कटरा 5 कांटी 9 सकरा 11मुरौल 2 मीनापुर 13
भूकंप से जिले के 188 सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त
– औराई में सबसे अधिक पचास स्कूल को नुकसान – शिक्षा परियोजना ने डीएम को दी रिपोर्टउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिछले माह 25 मई को आये भूकंप से जिले के 188 सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हुए है. इसमें सबसे अधिक औराई में 50 स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा अधिक नुकसान वाले प्रखंडों में कुढ़नी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है