तीन दिनों से मोटर खराब के कारण बंद है खबड़ा पंप

– करीब दस हजार की आबादी को हो रही परेशानी- आज ठीक हो सकता है पंप संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी के साथ नगर निगम का जलापूर्ति पंप धोखा देना शुरू कर दिया है. इसके कारण शहरवासी को एक बार फिर पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कलमबाग चौक, गन्नीपुर, आइटीआइ, प्रोफेसर कॉलोनी, खबड़ा रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:04 PM

– करीब दस हजार की आबादी को हो रही परेशानी- आज ठीक हो सकता है पंप संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी के साथ नगर निगम का जलापूर्ति पंप धोखा देना शुरू कर दिया है. इसके कारण शहरवासी को एक बार फिर पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कलमबाग चौक, गन्नीपुर, आइटीआइ, प्रोफेसर कॉलोनी, खबड़ा रोड, मिश्रा टोला, नया टोला, पंखा टोली आदि इलाके में 48 घंटे से पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग किसी तरह गरमी में पानी की व्यवस्था कर अपना खाना-पीना कर रहे हैं. बुधवार की शाम से ही कलमबाग चौक स्थित खबड़ा पंप ठप पड़ा है. खबड़ा पंप का मोटर खराब हो गया है. जिसको ठीक करने में मिस्त्री लगे हुए है, लेकिन अभी तक मोटर ठीक नहीं हो सका है. जल कार्य सेक्शन के कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार की दोपहर तक पंप चालू हो सकेगा. इस बीच प्रभावित इलाके के लोगों को आसपास के दूसरे पंप से पानी सप्लाइ किया जा रहा है. सेक्शन के कर्मचारियों ने बताया कि शहर में बिछाये गये पाइप लाइन का कनेक्शन एक-दूसरे पंप से रहने के कारण पानी की परेशानी लोगों को नहीं हो रही है. पानी समय से ही मिल रहा है. सिर्फ पानी के रफ्तार में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version