आपदा प्रभावित की बन रही गलत सूची : प्रधान सचिव
– आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने जारी किये निर्देश – कहा, बिना जांच किये आपदा प्रभावित का बन रहा सूची – सूची का रैंडम जांच करने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने ओला- तूफान व भूकंप पीडि़तों के राहत वितण पर आपत्ति की है. प्रधान सचिव ने […]
– आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने जारी किये निर्देश – कहा, बिना जांच किये आपदा प्रभावित का बन रहा सूची – सूची का रैंडम जांच करने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने ओला- तूफान व भूकंप पीडि़तों के राहत वितण पर आपत्ति की है. प्रधान सचिव ने डीएम को पत्र लिख कर बताया है कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि असामाजिक तत्व जनता को बरगला कर आपदा प्रभावित नहीं होने पर भी प्रभावित की सूची में नाम जुड़वाने का प्रयास कर रहे है. आगे उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे मामले भी सामने आ रहे है कि सरकारी कर्मी भी आपदा प्रभावितों की गलत सूची बनाने में सहयोग कर रहे है. कृषि विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग से ओला वृष्टि से फसल नुकसान की जो रिपोर्ट दी गयी है. यह भी पूर्ण नहीं है. प्रधान सचिव ने आपदा प्रभावित लोगों के राहत वितरण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश देते हुए कहा है कि सूची का सत्यापन के लिए रैंडम जांच कराया जाये. प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि गहन तरीके से राहत वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करें. गृह क्षति के आंकड़े के शुद्धता के लिए आवश्यक है कि जो भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, इसकी रिपोर्ट फोटोग्राफी के साथ प्राप्त की जाये. राहत वितरण पंचायत स्तरीय निगरानी समिति के समक्ष कैंपों में किया जाना है. लेकिन फसल क्षति या गृह क्षति का आकलन या अनुमोदन किसी अन्य समिति की ओर से किया जाना है. आपदा प्रभावित की सूची को बेबसाइट पर प्रदर्शित करने के लिए भी कहा गया है.