पूर्व डिप्टी मेयर पर मारपीट का आरोप, दोनों पक्ष ने करायी प्राथमिकी
-थाने पर आपस में भिड़े दोनों पक्ष -मो साजिद व मो निसारुद्दीन ने करायी प्राथमिकी -पूर्व से दोनों पक्ष में चल रहा है विवाद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के करबला निवासी मो साजिद ने पूर्व डिप्टी मेयर मो निसारूद्दीन उर्फ छोटे सहित आधा दर्जन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
-थाने पर आपस में भिड़े दोनों पक्ष -मो साजिद व मो निसारुद्दीन ने करायी प्राथमिकी -पूर्व से दोनों पक्ष में चल रहा है विवाद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के करबला निवासी मो साजिद ने पूर्व डिप्टी मेयर मो निसारूद्दीन उर्फ छोटे सहित आधा दर्जन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि शुक्रवार को वह बड़ी करबला के पास नाश्ता कर रहे थे, तभी मो वर्क, मो बाबर, मो गौस, मो शाहिद सहित अन्य ने गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. मौके पर उनकी मां पहुंची, जिसके साथ छोटे ने मारपीट करते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया.मारपीट में जख्मी होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, मो निसारुद्दीन ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मो मुस्तफा, मो मुश्ताक, मो इम्तियाज, गुड्डू, लड्डू सहित आठ लोग अक्सर केस सुलह करने की धमकी देते है. केस सुलह से इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गयी है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग केस दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे थे. थाने पर भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. बहस होने पर दोनों पक्ष को चेतावनी दी गयी. समझाने के बाद मामला शांत हो पाया. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच पूर्व से विवाद है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.