शराब की नशे मेें महिला के साथ की दुर्व्यवहार
– नगर थाना के पुरानी गुदरी छोटी मजार मोहल्ले का मामला- पेशाब करने का किया विरोध तो की गाली-गलौज- मौके पर पहुंची नगर थाना ने नशेड़ी को लिया हिरासत मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी छोटी मजार निवासी एक महिला के साथ नशे में धुत उसी मोहल्ला के गोपाल साह ने शुक्रवार रात दुर्व्यवहार […]
– नगर थाना के पुरानी गुदरी छोटी मजार मोहल्ले का मामला- पेशाब करने का किया विरोध तो की गाली-गलौज- मौके पर पहुंची नगर थाना ने नशेड़ी को लिया हिरासत मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी छोटी मजार निवासी एक महिला के साथ नशे में धुत उसी मोहल्ला के गोपाल साह ने शुक्रवार रात दुर्व्यवहार किया. महिला के शोर मचाने के बाद वहां मोहल्ला के महिलाओं की भीड़ जुट गयी. वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची नगर थाना के जमादार राजेंद्र यादव ने गोपाल साह को मौके से हिरासत में लिया. जानकारी हो कि, महिला अपने घर के बरामदे पर खड़ी थी. इसी बीच मोहल्ला के गोपाल साह उसे देख कर रुक गये और उसके घर के सामने पेशाब करने गये. इसका महिला ने विरोध किया. इस पर गोपाल साह उस महिला से गाली-गलौज करने गये और उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इस पर महिला शोर कर मोहल्ला के लोगों को मौके पर इकट्ठा कर ली. स्थानीय लोगों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. इसके बाद लोगों ने गोपाल का जम कर क्लास लगा दिया. इधर, मामले की सूचना पर नगर थाना के जमादार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और गोपाल को हिरासत में लेकर नगर थाना पहुंचे. जहां पुलिस पूछताछ कर रही है.