अगले हफ्ते से पास करायें नक्शा

मुजफ्फरपुर : नये बिल्डिंग बायलॉज के लागू होने के इंतजार में करीब छह माह से शहर में मकान निर्माण के नक्शा पास पर लगी रोक हट गयी है. अब अगले सप्ताह से एमआरडीए में नक्शा की मंजूरी के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं. निगम भूकंपरोधी मकानों का ही नक्शा पास करेगा. हालांकि, नक्शा पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:06 AM
मुजफ्फरपुर : नये बिल्डिंग बायलॉज के लागू होने के इंतजार में करीब छह माह से शहर में मकान निर्माण के नक्शा पास पर लगी रोक हट गयी है. अब अगले सप्ताह से एमआरडीए में नक्शा की मंजूरी के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं. निगम भूकंपरोधी मकानों का ही नक्शा पास करेगा.
हालांकि, नक्शा पास कराने से पहले आवेदन कर्ता के साथ-साथ नक्शा बनाने वाले ड्राफ्ट मैन/इंजीनियर/वास्तुविद को एक शपथ पत्र देना होगा. इसमें गलत नक्शा पास कराने पर सारी जवाबदेही उन लोगों की ही होगी. इससे बाद में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी उजागर होती है, तब स्वत: सभी लोग कानूनी कार्रवाई के जद में आ जायेंगे.
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को एमआरडीए में अभियंता, वास्तुविद, ड्राफ्ट मैन व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की.
इसमें नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत पास होने वाले मकान के नक्शा के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इंजीनियरों ने बिल्डिंग बायलॉज के कई ऐसे पहलुओं का जिक्र किया. जिससे शहर में नक्शा पास करने में कठिनाई होगी. इन पहलुओं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगने की बात कही है.
बैठक में एमआरडीए के कर्मचारियों के साथ-साथ वास्तुविद विपुल कुमार, ईं ब्रजेश्वर ठाकुर, अमित रंजन, अभिषेक कुमार, श्याम प्रसाद, ईं अजीत कुमार, ईं नवेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, उदय प्रताप सिंह, अशोक कुमार, ओम प्रकाश चौहान, चंद्र प्रकाश, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
इन कागजातों के साथ करें आवेदन
मकान के नक्शा की चार कॉपी के साथ आवेदन कर्ता को एक शपथ पत्र देना होगा. उस पर एमआरडीए से निबंधित नक्शा बनाने वाले ड्राफ्ट मैन/सुपरवाइजर/इंजीनियर का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. भूकंप रोधी मकान का नक्शा बनाया गया है या नहीं. इसकी जांच आरसीसी इंजीनियर से कराना होगा. नक्शा पर आरसीसी इंजीनियर का भी हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. इसके अलावा जमीन का दाखिल खारिज रसीद, लगान रसीद व नक्शा बनाने वाले इंजीनियर को फॉर्मछह (चेक आउट) भर कर जमाकरना होगा.

Next Article

Exit mobile version