मारपीट व लूट मामले में दस लोग नामजद

छौड़ादानो. थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव में दबंगों द्वारा सास-पतोहू को लाठी-डंडा और फरसा से मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. इस दौरान दबंगों ने 30 हजार मूल्य के आभूषण भी छीन लिए है. घटना के बाबत घायल शरपुन नेशा के आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 4:04 PM

छौड़ादानो. थाना क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव में दबंगों द्वारा सास-पतोहू को लाठी-डंडा और फरसा से मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. इस दौरान दबंगों ने 30 हजार मूल्य के आभूषण भी छीन लिए है. घटना के बाबत घायल शरपुन नेशा के आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 77/15 दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छह मई क ी शाम लगभग छह बजे रुस्तम मियां की पत्नी सरफून नेशा अपने दरवाजे पर काम कर रही थी. इसी बीच दबंग लोग मारपीट कर घर में घुस गये और मारपीट करने लगे. पुलिस ने आवेदन के आलोक में अलियास, नुर आलम, अलाउद्दीन, जाकीर हुसैन, जमलुद्दीन, नशरे आलम, जीहु हुसैन, हुस्ने तारा, रेहाना खातून, गुलशन पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version