प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए दिया ज्ञापन
आइएमए के प्रतिनिधि मंडल ने परिसदन जाकर की केंद्रीय मंत्री से भेंटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिहार में क्लीनिकल प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को ज्ञापन दिया. डॉक्टरों के दल ने परिसदन में जाकर मंत्री श्री प्रसाद से […]
आइएमए के प्रतिनिधि मंडल ने परिसदन जाकर की केंद्रीय मंत्री से भेंटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिहार में क्लीनिकल प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को ज्ञापन दिया. डॉक्टरों के दल ने परिसदन में जाकर मंत्री श्री प्रसाद से मुलाकात की. साथ ही बिहार में इसे लागू कराने की बात कही. डॉक्टरों का कहना था कि यह एक्ट अन्य राज्यों में लागू है, लेकिन बिहार में लागू नहीं किया गया है. यह एक्ट लागू हो जाता है तो डॉक्टर खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. मंत्री श्री प्रसाद ने डॉक्टरों को इस लागू कराने का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधि मंडल में आइएमए के सचिव डॉ रंधीर कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ ब्रजमोहन, डॉ दुर्गा शंकर, डॉ बीएन शर्मा, डॉ बीके राय, डॉ सीबी कुमार डॉ सुनील शाही मुख्य रू प से मौजूद थे.