मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में पांच दिनों से भरती झुलसे युवक श्याम कुमार (25 वर्ष) ने शुक्रवार की देर रात दम तोड़ दिया. वह मोतिहारी जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी शशांक शर्मा का पुत्र था. घटना की बाबत उसके पिता श्री शर्मा ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. बताया जाता है कि श्याम 4 मई की रात दलानी में सोया हुआ था. दीया गिरने से उसमें आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. देर रात को परिजनों ने उसे स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां उसे गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया गया. तब एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.
मोतिहारी के झुलसे युवक की मौत
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में पांच दिनों से भरती झुलसे युवक श्याम कुमार (25 वर्ष) ने शुक्रवार की देर रात दम तोड़ दिया. वह मोतिहारी जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी शशांक शर्मा का पुत्र था. घटना की बाबत उसके पिता श्री शर्मा ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. बताया जाता है […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है