विभागों में भेजा गया पीजी फोर्थ सेमेस्टर का सुधरा अंक पत्र
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर क सुधरा हुआ अंक पत्र शनिवार से विभागों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. 11 मई तक यह सभी विभागों व कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी पूर्व में अंक पत्र हासिल कर चुके हैं, वे उसे जमा कर नया अंक पत्र संबंधित विभागों […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर क सुधरा हुआ अंक पत्र शनिवार से विभागों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. 11 मई तक यह सभी विभागों व कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी पूर्व में अंक पत्र हासिल कर चुके हैं, वे उसे जमा कर नया अंक पत्र संबंधित विभागों व कॉलेज से हासिल कर सकते हैं. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. गौरतलब है कि बीते माह पीजी फोर्थ सेमेस्टर का मूल अंक पत्र विभागों में भेजा गया था. उसमें भूलवश एग्जामिनेशन में ‘टी’ अक्षर छूट गया था. इसके कारण इसकी वैधता पर सवाल उठने शुरू हो गये थे. गत 15 अप्रैल को मामले को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा गया, जिसमें पुराना अंक पत्र वापस लेकर नया अंक पत्र जारी करने का फैसला लिया गया.