बैंक रोड में दुकान कब्जा करने वाले पर होगी प्राथमिकी …. निगम जोड़
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के बैंक रोड स्थित दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी का पोल खुलने के बाद नगर आयुक्त ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. दुकानों के आवंटन से संबंधित संचिका की जांच जहां खुद से करनी शुरू कर दी हैं. वहीं अवैध रू प से दुकान कब्जा करने वाले के खिलाफ एफआइआर […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के बैंक रोड स्थित दुकानों के आवंटन में हुई गड़बड़ी का पोल खुलने के बाद नगर आयुक्त ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. दुकानों के आवंटन से संबंधित संचिका की जांच जहां खुद से करनी शुरू कर दी हैं. वहीं अवैध रू प से दुकान कब्जा करने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिया है. बैंक रोड के दुकान संख्या 44 के पीछे के दीवार को तोड़ मनीष कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए नगर पुलिस को पत्र लिखा है. साथ ही स्टॉल शाखा को आवंटन के अलावा दूसरे दुकानों पर कब्जा जमाने वाले लोगों की सूची तैयार कर सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि बैंक रोड के दुकानदार नीरज कुमार ने निगम से शिकायत की थी कि निगम मॉर्केट के पीछे में अवैध रू प से अतिक्रमण करते हुए दीवार खड़ा किया जा रहा है.