डिजनीलैंड मेला में मारपीट, मैनेजर हिरासत में
– माननीय के रिश्तेदार व मेला कर्मचारी के बीच मारपीट – रात करीब नौ बजे की है घटना – मेला में प्रवेश के दौरान विवाद, बिना मेला देखे वापस लौटे माननीय के रिश्तेदार संवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला ओरिएंट क्लब स्थित डिजनीलैंड मेला में प्रवेश के दौरान शनिवार की रात डिजनीलैंड के कर्मचारी व एक माननीय के रिश्तेदारों […]
– माननीय के रिश्तेदार व मेला कर्मचारी के बीच मारपीट – रात करीब नौ बजे की है घटना – मेला में प्रवेश के दौरान विवाद, बिना मेला देखे वापस लौटे माननीय के रिश्तेदार संवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला ओरिएंट क्लब स्थित डिजनीलैंड मेला में प्रवेश के दौरान शनिवार की रात डिजनीलैंड के कर्मचारी व एक माननीय के रिश्तेदारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गयी. मारपीट की नौबत तक आ गयी. मामला काजीमोहम्मदपुर थाना तक पहुंचा. इसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने माननीय के दबाव में मेला के मैनेजर जय राजन को हिरासत में लिया. देर रात तक लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कि एक माननीय के रिश्तेदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेला देखने रात करीब नौ बजे पहुंचे. वे लोग प्रवेश द्वार के बदले निकास द्वार से मेला में प्रवेश करने लगे. इस पर मेला के कर्मचारियों ने माननीय के रिश्तेदारों को रोक दिया. मेला प्रबंधक द्वारा भेजे गये पास को दिखाते हुए लोगों ने बताया कि वे एक माननीय के रिश्तेदार है. बावजूद उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद कर्मचारी से विवाद शुरू हो गया. माननीय के रिश्तेदारों के साथ पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने मेला कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए गेट पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की शिकायत पर मैनेजर को हिरासत में लिया गया है. देर रात तक लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.