विवि में 17 संवैधानिक समितियों का पुनर्गठन
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्रह संवैधानिक समितियों का पुनर्गठन किया गया है. कुलपति के आदेश के बाद शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नयी कमेटियों का गठन विवि एक्ट के तहत किया गया है. समितियों में सबसे बड़ा फेरबदल बिल्डिंग कमेटी में हुआ है. इसमें प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को शामिल […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्रह संवैधानिक समितियों का पुनर्गठन किया गया है. कुलपति के आदेश के बाद शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नयी कमेटियों का गठन विवि एक्ट के तहत किया गया है. समितियों में सबसे बड़ा फेरबदल बिल्डिंग कमेटी में हुआ है. इसमें प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को शामिल नहीं किया गया है.
ऐसा खुद उनकी इच्छा को देखते हुए किया गया है. डॉ किरण ने इस साल कुलपति को पत्र लिख कर इससे खुद को अलग रखने की मांग की थी. पुराने बिल्डिंग कमेटी में वह अध्यक्ष थी. स्पोर्ट्स कमेटी का पुनर्गठन होना अभी बांकी है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने कहा कि कुलपति की मंजूरी के बाद जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जायेगी. विवि की सभी संवैधानिक समितियों का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था. इसके कारण बीते माह सेल्स एंड पर्चेज कमेटी की बैठक भी स्थगित करनी पड़ी थी.
एफलिएशन एंड न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी : कुलपति (अध्यक्ष), संबंधित विषय के डीन, डॉ रेवती रमण, डॉ धनंजय कुमार सिंह (दोनों सिंडिकेट सदस्य), विवि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, विवि बॉटनी विभागाध्यक्ष, सीसीडीसी व सीनियर इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (सदस्य सचिव).
नामांकन समिति : कुलपति (अध्यक्ष), प्रो वीसी, फैकल्टी डीन (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य), विवि बॉटनी विभागाध्यक्ष, विवि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, प्राचार्य आरडीएस कॉलेज, प्राचार्य नीतीश्वर कॉलेज, अध्यक्ष छात्र कल्याण (सदस्य सचिव).
अनुशासन समिति (छात्र के लिए) : कुलपति (अध्यक्ष), प्रो वीसी, वरिष्ठतम फैकल्टी डीन, वरिष्ठतम वार्डेन, विवि कॉमर्स विभागाध्यक्ष, विवि राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष, विवि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एलएस कॉलेज, अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलानुशासक (सदस्य सचिव).
एकेडमिक कैलेंडर कमेटी : कुलपति (अध्यक्ष), सभी फैकल्टी डीन, विवि जूलॉजी विभागाध्यक्ष, विवि बॉटनी विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, प्राचार्य एलएन कॉलेज भगवानपुर, अध्यक्ष छात्र कल्याण (सदस्य सचिव)
प्रमोशन कमेटी : कुलपति (अध्यक्ष), प्रो वीसी, डॉ बीके राय (रसायन विभाग, एलएनटी कॉलेज), डॉ रेवती रमण (डॉ आरएमएलएस कॉलेज), कुलसचिव (कुलसचिव).