मुजफ्फरपुर. मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली में रविवार को बोलेरो की ठोकर से ऑटो सवार एक 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के ही द्वारिकानगर निवासी रामपुनीत सिंह (65 वर्ष) बताये गये हैं. वहीं सकरा थाना क्षेत्र के पीपरी निवासी सुरेश साह की पत्नी रीना देवी (24 वर्ष) अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जाता है कि रीना देवी घर के सामने सड़क (एनएच 28) पार कर रही थी कि तेज गति में आ रहे एक वाहन से उसे ठोकर लग गयी.
हादसे में वृद्ध सहित दो घायल, गंभीर
मुजफ्फरपुर. मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली में रविवार को बोलेरो की ठोकर से ऑटो सवार एक 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के ही द्वारिकानगर निवासी रामपुनीत सिंह (65 वर्ष) बताये गये हैं. वहीं सकरा थाना क्षेत्र के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है