अजीमुन शान तामिर-ए-मिल्लत कांफ्रेंस 16 को
मुजफ्फरपुर. अतरदह स्थित मसजिद चौक पर 16मई को अजीमुन शान तामिर-ए-मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन मआशरा कमेटी कर रही है. इस मौके पर मौलाना मुफ्ती आलम काशमी, मौलाना मुफ्ती शकील अहदम कासमी व मौलाना कारीमुद्दीन बयान फरमायेंगे. कार्यक्रम में डॉ सैयद अबुजर कमालुद्दीन, डॉ फारुख सिद्दिकी, मो कमल सुभानी, प्रो शब्बीर […]
मुजफ्फरपुर. अतरदह स्थित मसजिद चौक पर 16मई को अजीमुन शान तामिर-ए-मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन मआशरा कमेटी कर रही है. इस मौके पर मौलाना मुफ्ती आलम काशमी, मौलाना मुफ्ती शकील अहदम कासमी व मौलाना कारीमुद्दीन बयान फरमायेंगे. कार्यक्रम में डॉ सैयद अबुजर कमालुद्दीन, डॉ फारुख सिद्दिकी, मो कमल सुभानी, प्रो शब्बीर अहमद व नुरुल्ला खां मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी कमेटी के अकबर आजम सिद्दिकी ने दी.