मां को समर्पित रही गांधी पुस्तकालय की कवि गोष्ठी
बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री हिंदी साहित्यिक सेवा संस्थान ने किया आयोजनफोटो दीपक 50वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री हिंदी साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. आयोजन मातृ दिवस को समर्पित रहा. कवियों ने अपनी रचनाओं से मां के प्रति श्रद्धा निवेदित की. नर्मदेश्वर […]
बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री हिंदी साहित्यिक सेवा संस्थान ने किया आयोजनफोटो दीपक 50वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री हिंदी साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. आयोजन मातृ दिवस को समर्पित रहा. कवियों ने अपनी रचनाओं से मां के प्रति श्रद्धा निवेदित की. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने मां के पावन नाम से मिटते सारे द्वेष, मां में दिखते हैं मुझे ब्रह्मा विष्णु महेश सुना कर लोगों की तालियां बटोरी. डॉ विजय शंकर मिश्र ने गंगा यमुना से बढ़ कर मेरी प्यारी मां व इं.सत्यनारायण मिश्र ने मां के आंचल तले नैसर्गिक सुख, मातृ हृदय बेचैन बचपन जब भी काफी पसंद की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पं. विष्णुकांत झा ने मातृभूमि को मां की संज्ञा दी. इस मौके पर सुमन कुमार मिश्र, कृष्ण मोहन प्रसाद मोहन, राज मंगल पाठक, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, अनिल कुमार सहित कई कवियों ने रचनाएं सुनायी.