14 मई तक टला होमगार्ड का आंदोलन

मुजफ्फरपुर. आगामी 11 से 14 मई तक अपनी पांच सूत्री मांगों के लेकर काम छोड़ो आंदोलन को राज्य सरकार के आश्वासन के बाद 14 मई तक टाल दिया है. लेकिन, इस दौरान मांग नहीं माने जाने के बाद वे सभी नये सिरे से आंदोलन करेंगे. यह जानकारी प्रेस बयान जारी कर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

मुजफ्फरपुर. आगामी 11 से 14 मई तक अपनी पांच सूत्री मांगों के लेकर काम छोड़ो आंदोलन को राज्य सरकार के आश्वासन के बाद 14 मई तक टाल दिया है. लेकिन, इस दौरान मांग नहीं माने जाने के बाद वे सभी नये सिरे से आंदोलन करेंगे. यह जानकारी प्रेस बयान जारी कर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दी है. साथ ही कहा है कि मांग पूरी नहीं होने पर 15 से 19 मई के बीच काम छोड़ो आंदोलन करेंगे व 20 मई को राज्य व्यापी चक्का जाम करने का भी निर्णय लिया है. वहीं, 21 मई से गृह रक्षक अपनी गिरफ्तारी भी देंगे.