फार्मेसी लाइसेंस को समाप्त कराने के लिए ज्ञापन
मुजफ्फरपुर केमिंसट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सासंद अनिल सहनी से रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर केमिंसट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रविवार को सांसद अनिल सहनी को ज्ञापन सौंप कर दवा दुकानों के लिए फार्मेसी का लाइसेंस समाप्त कराने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा है कि अभी तक ब्रिटिश काल से फार्मेसी एक्ट 1948 […]
मुजफ्फरपुर केमिंसट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सासंद अनिल सहनी से रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर केमिंसट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रविवार को सांसद अनिल सहनी को ज्ञापन सौंप कर दवा दुकानों के लिए फार्मेसी का लाइसेंस समाप्त कराने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा है कि अभी तक ब्रिटिश काल से फार्मेसी एक्ट 1948 व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का पालन किया जा रहा है. जबकि उस वक्त दवा दुकानों में कंपाउंडिंग मिक्सचर बनता था. इसलिए फार्मेसी के लाइसेंस की जरूरत होती थी. लेकिन अब कंपनियां दवा बना कर भेजती है. पुरजे के हिसाब से उसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है. एसोसिएशन के सचिव रंजन साहू ने कहा कि इसके लिए सभी सांसदों को ज्ञापन दिया जा रहा है कि वे सदन में इसकी मांग करें. उन्होंने कहा कि सूबे में 39 हजार दवा की दुकानें है, लेकिन फार्मेसी का लाइसेंस बहुत कम है. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राकेश कुमार, सुनील कुमार, सरोज कुमार व दिलीप जालान मुख्य रूप से मौजूद थे.