डिजनीलैंड के मैनेजर पीआर बांड पर छूटे

-कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार से फंसा था मामला-थप्पड़ चलाने पर विवाद था गहराया वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: डिजनीलैंड के मैनेजर जे. राजन को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रविवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बताया जाता है कि इस हाई प्रोफाइल ड्रामा को लेकर शनिवार की रात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:04 PM

-कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार से फंसा था मामला-थप्पड़ चलाने पर विवाद था गहराया वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: डिजनीलैंड के मैनेजर जे. राजन को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रविवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बताया जाता है कि इस हाई प्रोफाइल ड्रामा को लेकर शनिवार की रात से ही विवाद चल रहा था. राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार से विवाद होने पर मैनेजर को थाने लाया गया था. बताया जाता है कि मंत्री के रिश्तेदार से मामूली बात पर झंझट होने पर उनके बॉडीगार्ड ने थप्पड़ चला दिया. इस पर मामला बढ़ गया था.सीसी टीवी खंगाल रही नगर पुलिस बरतन साफ करने के बहाने सिकंदरपुर निवासी पंकज राज के घर से उड़ाये गये तीन लाख के आभूषण मामले में नगर पुलिस सीसी टीवी फुटेज तलाश रही है. पुलिस को फुटेज से सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. मिठनपुरा में शुक्रवार को पूर्व सेल टैक्स के संयुक्त कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की पत्नी से भी ठगी की गयी थी. पुलिस सीसी टीवी फुटेज से उनसे सोमवार को पहचान करायेगी. यहां बता देें कि दो दिनों के अंदर ठगी की तीन घटनाएं हुई है. एक मामले में भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

Next Article

Exit mobile version