चमकी से एक बच्ची की मौत!

सरैया : सरैया के जगरनाथपुर डोकरा निवासी जयनंदन महतो की छह वर्षीय पुत्री प्रिया गुंजन की मौत बुखार व चमकी के कारण रविवार की सुबह करीब तीन से चार के बीच हो गई. बच्ची के परिजन ने बताया शनिवार की देर रात करीब एक बजे उसे बुखार हुआ. दो बजे उसमें चमकी के लक्षण दिखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:04 PM

सरैया : सरैया के जगरनाथपुर डोकरा निवासी जयनंदन महतो की छह वर्षीय पुत्री प्रिया गुंजन की मौत बुखार व चमकी के कारण रविवार की सुबह करीब तीन से चार के बीच हो गई. बच्ची के परिजन ने बताया शनिवार की देर रात करीब एक बजे उसे बुखार हुआ. दो बजे उसमें चमकी के लक्षण दिखने लगा तो उसे इलाज के लिए पीएचसी सरैया ले गये जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. परिजन का कहना था कि बच्ची की मौत चमकी से हुई है. जबकि पीएचसी के चिकित्सक ने कहा कि जब बच्ची को इलाज के लिए लाया गया तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version